scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह- सुबह: गुजरात में आधी रात को फायरिंग और हिंसा

सुबह- सुबह: गुजरात में आधी रात को फायरिंग और हिंसा

गुजरात के मोरबी में आधी रात को जमकर हिंसा हुई है. देर रात तक शहर की सड़कों पर हालात बेकाबू रहे. इसे रोकने के लिए पुलिस ने दौडा-दौड़ा कर उग्र भीड़ पर लाठियां बरसाई. भीड़ का गुस्सा उस वारदात के बाद फूटा जिसमें दो अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 5 लोग जख्मी हो गए. तभी फायरिंग कर भाग रहे एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया. जमकर उसकी पिटाई की. देखें वीडियो.

Last night, violence took place in Morbi, Gujarat. Conditions on the city streets became uncontrollable when two unknown bike riders open fired on the streets. In that open fire, 5 people got injured and one child died. Angered by the open fire, angry mob caught one of the bike riders and started beating him. The situation became so bad that the police did cane charge

Advertisement
Advertisement