scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: सुशांत की मौत को लेकर किस नतीजे पर पहुंची CBI?

सुबह सुबह: सुशांत की मौत को लेकर किस नतीजे पर पहुंची CBI?

सुशांत की मौत का सच सामने आ चुका है, सुशांत की हत्या नहीं हुई, सुशांत ने आत्महत्या की थी. ये सच किसी झूठी गवाही और झूठे सबूतों पर आधारित नहीं है. ये सच आधारित है एम्स की उस रिपोर्ट पर, जिसने सुशांत की विसरा जांच की और इस नतीजे पर पहुंची कि सुशांत की हत्या नहीं हुई, उसे जहर नहीं दिया गया, उसने खुदकुशी की थी. मौत के जिस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. दो-दो राज्यों की पुलिस के बाद तीन-तीन टॉप एजेंसीज़ को जिसकी जांच अपने हाथ में लेनी पड़ी. जिस मौत को हत्या बता पटना से मुंबई तक महीनों सियासी बवाल होता रहा. जब उस मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई, तो मामला खुदकुशी का निकला.

Sushant Singh Rajput was found dead at his Bandra residence on June 14. The Central Bureau of Investigation (CBI) is probing the case to determine the cause of death. The forensic reports have ruled out that the death of Sushant Singh Rajput was a case of murder. As per the latest information, the murder angle has been ruled out by the forensic agencies. Hence, the CBI will continue its probe with the angle of Sushant Singh Rajput's death being a case of suicide.

Advertisement
Advertisement