एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर चल रही जांच अब दो राज्यों के बीच की सियसत में फंसती दिख रही है. आज बिहार से कुछ और अफसर मुंबई रवाना होने वाले हैं. बिहार पुलिस करीब एक हफ्ते से मुंबई में डटी है, लेकिन अभी तक रिया से इनका संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं सुशांत के बैंक खातों से निकली जानकारी से रिया पर शक की छाया और गहरी होती जा रही है.