त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. 60 विधानसभा सीटों के लिए 259 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. मतदान के लिए 3,328 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 28 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में वोट डालेंगे, बीजेपी के लिए ये साख बचाने की जंग है. देखें सुबह-सुबह की बड़ी खबरें.
Voting has begun for the assembly elections in Tripura. 259 candidates have filed nominations for 60 assembly seats. 3,328 polling stations have been set up for voting. 28 lakh voters will vote. Watch the big news.