scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ हादसा या साजिश? BJP MLA हैं आरोपी

उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ हादसा या साजिश? BJP MLA हैं आरोपी

उन्नाव रेप केस की पीड़िता रविवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. हादसे में जिस तरह से एक के बाद एक इत्तेफाक जुड़ रहे हैं वो किसी साजिश के शक की ओर ईशारा कर रहे हैं. इस केस में मुख्य आरोपी बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर हैं. ज्यादा जानने के लिए देखें सुबह-सुबह का यह सेग्मेंट. देखें वीडियो.

The Unnao rape victim was severely injured along with two others after the vehicle she was travelling in collided with a truck on Sunday. BJP MLA Kuldeep Seengar is the accused in the rape case. Questions are being raised on the accident. Former Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav alleged that it could be a conspiracy to murder the victim. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement