scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav News: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान, देखें किन बड़े चेहरों की दांव पर शाख

UP Chunav News: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान, देखें किन बड़े चेहरों की दांव पर शाख

UP Forth Phase Assembly Elections: आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का घमासान है. 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस फेस के साथ ही यूपी में सीटों का आंकड़ा बहुमत के पार पहुंच जाएगा. जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. चौथे चरण के मतदान में 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में सुबह सुबह ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस एपिसोड में देखिए कि किन बड़े चेहरों की आज किस्मत का फैसला वोटिंग मशीन में बंद होने वाला है.

Polling is underway for the fourth phase of Uttar Pradesh Elections today. People queue up to cast their votes at polling booths. Polling is being held on 59 Assembly constituencies to decide the fate of 624 candidates. In this episode, we will show you the big faces whose fate is at stake in this round.

Advertisement
Advertisement