scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियो: कांग्रेस नेता के भाई की गुंडागर्दी, महिला को बेल्ट, लात- जूतों से पीटा

वीडियो: कांग्रेस नेता के भाई की गुंडागर्दी, महिला को बेल्ट, लात- जूतों से पीटा

पंजाब से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस पार्षद के भाई ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला पंजाब के मुक्तसर का है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं दो युवक एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पहले बेल्ट से उसको पीटते हैं फिर उस पर लात जूतों की बरसात कर देते हैं. महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन ये गुंडे महिला की एक नहीं सुन रहे और उसकी बदसलूकी से पिटाई करते जा रहे हैं.पीटने वाला युवक कांग्रेस नेता का भाई है. आरोप है कि महिला ने इससे कुछ पैसे उधार लिए थे जो समय पर चुका नहीं सकी थी. इसी वजह से ये रसूखदार गुंडे महिला पर अत्याचार कर रहे थे.

A heart wrenching picture has come into light from Punjab. In Muktsar of Punjab, brother of Congress Councilor was seen brutally beating a woman. The man along with other goons was beating the woman with belts and later they started kicking and punching her. The victim was begging for mercy but, those people were continuously hitting the woman. The video will give you chills. Watch video.

Advertisement
Advertisement