scorecardresearch
 
Advertisement

नाराज सिख समुदाय ने किया मुखर्जी नगर थाने का घेराव

नाराज सिख समुदाय ने किया मुखर्जी नगर थाने का घेराव

दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिख ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला बढ़ता जा रहा है. इस मामले में घिरी दिल्ली पुलिस के खिलाफ कल रात भी सिख समुदाय का गुस्सा फुटा, दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने मुखर्जी नगर थाने का घेराव किया. इस बीच बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे तो लोगों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. सिख समुदाय के लोगों की मांग है कि ड्राइवर सरबजीत के खिलाफ हत्या के प्रयास की जो धारा 307 लगाई गई है उसे हटाया जाए. साथ ही वीडियो में नजर आ रहे सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया जाए.

On Sunday, a brawl between the tempo driver, Sarabjeet Singh and policemen went viral on social media. Now, the incident is getting intensified. On Monday night, a large number of people, particularly from the Sikh community enclosed the Mukherjee Nagar police station, demanding sacking of all policemen who thrashed a tempo driver. They also demanded to take back the charge of attempt to murder from the tempo driver. Watch video.

Advertisement
Advertisement