scorecardresearch
 
Advertisement

सोसाइटी में गाड़ी ले जाने से किया मना तो गार्ड पर डंडे-तलवार से हमला, देखें वीडियो

सोसाइटी में गाड़ी ले जाने से किया मना तो गार्ड पर डंडे-तलवार से हमला, देखें वीडियो

गाजियाबाद के पॉश सोसाइटी क्रॉसिंग रिपब्लिक में कुछ लड़कों की गुंडई की तस्वीरें सामने आई हैं. मामूली बात पर नाराज दबंग युवकों ने गार्डों पर लाठी और डंडों से हमला किया है.अवैध रूप से गाड़ी सोसायटी के अंदर ले जाने से मना करने पर लाठी, डंडे और तलवार से लैस 7-8 गुंडों ने गार्डों पर हमला बोल दिया जिसमें सिक्योरिटी सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया.बदमाशों ने सोसायटी के गार्ड रूम, कंप्यूटर, और शीशे को भी तोड़ दिया.. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, हमले की वारदात शनिवार रात करीब 9 बजे हुई.

In the posh society of Ghaziabad, Crossing Republik, visuals of hooliganism of few lads have come into light. On Saturday night, a group of persons allegedly attacked security guards with swords and sticks. The incident took place when the guards tried to stop them from taking their car inside the society premises. In the incident, the security supervisor has been critically injured. Watch video.

Advertisement
Advertisement