मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी लोगों का सूकून छीन रही है तो पहाड़ों में धधकती जंगल की आग ने जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है. उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. सबसे बुरा हाल है उत्तरकाशी के जंगलों की आग का जो बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. मुसीबत इसलिए बड़ी होती जा रही है क्योंकि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से पारा भी सातवें आसमान पर है जो आग में घी डालने का काम कर रहा है. देखें वीडियो.
In plains, scorching heat has taken away the peace of people and on the hilly regions, fire in forests are creating trouble for the people. Massive fire in the jungles of Uttarakhand is not at all extinguishing. Forests of Uttarkashi are facing the worst fire. The high temperature is adding fuel to the fire in forests. Watch video.