scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं बिजली, कहीं फटे बादल, देखें मौसमी बारिश के बीच तबाही के अलग-अलग रंग

कहीं बिजली, कहीं फटे बादल, देखें मौसमी बारिश के बीच तबाही के अलग-अलग रंग

आकाशीय बिजली से चौतरफा आफत है. कई लोग इसमें जान गंवा चुके हैं. कल गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर पर भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई लेकिन गनीमत रही कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. गुजरात की धार्मिक नगरी द्वारिका में भगवान कृष्ण के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है. द्वारिकाधीश मंदिर में भारी बारिश के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली की वजह से वहां मौजूद लोग डर गए. हालांकि किसी भी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ है. मंदिर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मंदिर का ध्वजदंड भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बिजली गिरने से मंदिर का झंडा फट गया है. वहीं, पहाड़ों पर बादलफाड़ तबाही चल रही है. पिछले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. कई घर सैलाब में बह गए हैं. बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन से सड़कों पर पहाड़ों का मलबा आ गया है. नुकसान का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौके पर पहुंच गए. देखें

The world-famous Dwarkadhish Temple in Gujarat's Devbhumi-Dwarka district was struck by lightning on Tuesday afternoon, damaging the flag atop the temple. Meanwhile, a flash flood triggered by heavy rains swept away houses, trees and cars in Himachal Pradesh. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement