scorecardresearch
 
Advertisement

दीदी के बंगाल में भी 'लव जेहाद' पर बवाल

दीदी के बंगाल में भी 'लव जेहाद' पर बवाल

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में लव जेहाद का आरोप लगाकर गांव वालों ने एक शख्स की पिटाई कर दी.  आरोप है कि मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताया और एक शादीशुदा हिंदू महिला को अपनी बाइक से साथ ले जाने पहुंचा था. पश्चिम बंगाल के बर्दवान में लव जेहाद का आरोप लगाकर गांव वालों ने एक शख्स की पिटाई कर दी.  आरोप है कि मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताया और एक शादीशुदा हिंदू महिला को अपनी बाइक से साथ ले जाने पहुंचा था. शेख अफरुद्दीन नाम का ये शख्स बर्दवान में उस वक्त लोगों के हत्थे चढ़ गया जब ये अपनी प्रेमिका से मिलने हावड़ा से यहां तक अपनी बाइक लेकर पहुंच गया. लोगों का आरोप है कि इसने अपना नाम नितिन बताया जबकि ये मुस्लिम है.

In Burdwan, West Bengal, on the charge of love jihad, the villagers beat a man. It is alleged that the Muslim youth described himself as a Hindu and had reached to meet a married Hindu woman with his bike. The man named Sheikh Afruddin caught up in Burdwan when he reached to meet his girlfriend from Howrah with his bike. People allege that it tell his name Nitin while it is Muslim.

Advertisement
Advertisement