आज ममता बनर्जी टीएमसी का घोषणापत्र जारी करेगी. लेकिन इससे पहले ही उनकी मुश्किलें बढ़ गईं हैं . दरअसल इस मुश्किल की वजह बना है ममता बनर्जी का वो ऐलान जो उन्होंने सोमवार को पुरुलिया में अपनी रैली के दौरान किया था. इस रैली में ममता ने कहा था कि सत्ता में लौटने पर हर गरीब के घर मुफ्त राशन पहुंचाने की योजना का ऐलान किया था. अब निर्वाचन आयोग ने ममता के इस ऐलान पर स्वत संज्ञान लिया है और पुरुलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है.