scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee ने क्यों चला गोत्र कार्ड, कितना होगा कारगर? जानिए

Mamata Banerjee ने क्यों चला गोत्र कार्ड, कितना होगा कारगर? जानिए

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने गोत्र कार्ड चल दिया है. कभी जय श्री राम के नारे से नाराजगी वाली ममता ने अपने कल के आखिरी जनसभा में ये दांव चला. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. बीजेपी अब तक ममता पर तुष्टिकरण का आरोप लगाकर उन्हें घेरती रही है. अब तक आरोप लगते रहे हैं कि वो मुस्लिम वोट की खातिर हिंदू धर्म और आस्था पर चोट करती रही हैं. सीएम का ये दांव कितना कारगर होगा ये तो 2 मई को ही साफ हो पाएगा. देखें वीडियो.

On the last day of campaigning for polling of the second phase of Bengal in Mamata Banerjee pulls out gotra card. BJP targeted the Chief Minister on this statement. Earlier BJP used to surround Mamata with accusations of appeasement. Also, BJP has been alleging Mamata for hurting the Hindu religion and faith for the sake of the Muslim vote. Know why Mamata Banerjee pulls out the 'Gotra' card. Watch video.

Advertisement
Advertisement