पश्चिम बंगाल में चुनाव की आहट करीब आ रही है और इसके साथ ही राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच सियासी जंग का सिलसिला भी तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहले भी सख्त प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कल राज्यपाल मुर्शिदाबाद के दौरे पर थे. यहां उन्होंने नवग्राम में किरीतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. वग्राम में किरीतेश्वरी मंदिर और हजरुदरी का दौरा करने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बेहरामपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और कहा कि संविधान की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. राज्यपाल ने कुछ सरकारी अधिकारियों के राजनीतिक से प्रेरित होने का भी मुद्दा उठाया और इसको लेकर कड़ी चेतावनी दी. देखें वीडियो.