सीएए-एनआरसी के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले साल दिसंबर में हिंसक प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन लगातार जारी है. इसी सिलसिले में लखनऊ में एटीएस की टीम सादी वर्दी में जैनब सिद्दीकी के घऱ पहुंचती है और पिता को हिरासत में लेने की कोशिश करती है. इस दौरान सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों से महिलाओं की झड़प हो जाती है जिसके बाद लोकल थाने हसनगंज की पुलिस मौके पर पहुंचती है जमकर बवाल होता है.हालांकि पुलिस इस दौरान जैनब सिद्दीकी के पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं. देखें वीडियो.