थर्ड डिग्री के स्पेशल कार्यक्रम में देखिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर और देश की सियासत पर क्या कहते हैं? वे बीजेपी और पीडीपी की साझा सरकार पर क्या राय रखते हैं और आगे सियासत को साधने पर क्या कहते हैं? कश्मीर के भीतर युवाओं की पत्थरबाजी पर वे क्या कह रहे हैं? आज तक के संवाददाता ने उनकी डॉक्टरी और सियासत के संबंध पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि कैसे साल 96 से वे राज्य को बेहतरी की ओर ले गए. देखें वे कश्मीरियत और वहां के युवाओं के सियासत में आने पर क्या कहते हैं? कश्मीर के भीतर जारी आतंकी वारदातों पर वे कहते हैं कि पाकिस्तान इसे रुकने नहीं देगा. देखें पूरी बातचीत और उनसे पूछे गए तीखे सवालों पर उनका जवाब...