देश का तिरंगा इंडा इस देश का अभिमान है और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. देश में 26 जनवरी और 15 अगस्त को हर स्कूल और मदरसे पर तिरंगा फहराने का फैसला हुआ. इस पर कहीं ऐतराज, तो कहीं स्वागत हुआ. 18 कैमरों की नजर में देखिए आखिर तिरंगे पर तकरार क्यों और क्या है जनता के प्रतिनिधियों की राय.
oopar wala dekh rha episode of 16th january 2016 on flag hoisting in india