'आज तक' के खास कार्यक्रम में 'बीफ विवाद' पर बिना एंकर के बंद कमरे में गेस्ट्स को बोलने की छूट मिली. बंद कमरे के शो 'ऊपरवाला सब देख रहा है' में 18 कैमरों की निगरानी में 1 घंटे तक मौलाना अंसार रजा, संबित पात्रा, राकेश सिंहा और कई अन्य गेस्ट्स ने बीफ विवाद पर चर्चा की.