यूपी चुनाव के छठवें दौर के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और अब कुछ मिनटों बाद चुनाव का शोर थम जाएगा. आज गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो हुआ. उनके साथ बीजेपी के स्चार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. मऊ बुनकरों का शहर है. बाहुबली विधायक का शहर रोजगार विकास की उम्मीदों से उखड़ा शहर. मुख्तार अंसारी की बीस साल की विधायकी ने मऊ की पहचान मुख्तार से जोड़ दी है. वो जेल में हैं. बाहर प्रचार की कमान बेटे उमर अंसारी ने संभाली है. उमर के सामने भी पहला सवाल पिता की छवि का है. कहते हैं फिरकापरस्त ताकतों का तोहफा है बाहुबली शब्द.