सबसे पहले चलते हैं नेताओं के मंच पर और जानते हैं कि किसने किसकी कौन सी बात काटी. अखिलेश यादव लगातार दावे कर रहे हैं कि उत्तरप्रदेश में बिजली बांटने में कोई भेदभाव नहीं हुआ लेकिन केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके दावों का खंडन कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश में बिजली की सप्लाई पर प्रधानमंत्री के आरोपों के जवाब में अखिलेश ने दावा किया था कि वो वाराणसी को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री अखिलेश के दावों का खंडन कर चुके हैं और अब वहां का सच लेकर आए हमारे संवाददाता.