scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी चुनाव में 'गधा पुराण'!

यूपी चुनाव में 'गधा पुराण'!

गधे को लेकर आपके दिल में जो भी सोच हो. लेकिन यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गधों को चुनावी सियासत में जगह दी. तो देश के प्रधानमंत्री ने आज गधों की खूबियां गिनाते हुए उसे एक प्रेरणादायी जानवर बताया. ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश की चुनावी वैतरणी ये गधा पुराण ही पार लगाएगा. देखना ये है कि ये गधा पुराण किसका बेड़ा पार लगाता है और किसके वोटों का खेत चर जाता है.यूपी चुनाव में लिखे जा रहे इस गधा पुराण में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी योगदान दिया है. कांग्रेस के पुराने दिग्गज प्रमोद तिवारी का कहना है कि गधे को वफादार जानवर बताने वाले मोदी ने खुद ही वफादारी नहीं निभाई.

Advertisement
Advertisement