scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के दिल में क्या है- देखिए शिवपाल की वोटयात्रा

यूपी के दिल में क्या है- देखिए शिवपाल की वोटयात्रा

यूपी के दिल में क्या है आज हम बात करेंगे कि चाचा भतीजे की जंग के बाद चुनाव में उतरे चाचा का चुनाव प्रचार कैसा चल रहा है. अखिलेश कहां छोटी बहू के लिए प्रचार करने जा रहे हैं और डिंपल ने अपर्णा के लिए कल कैसे वोट मांगे. वाऱाणसी से कागज पर मुर्दा उम्मीदवार कैसे जिंदा होकर मांग रहा है वोट. लेकिन सबसे पहले शिवपाल का प्रचार.की बात होगी. शिवपाल गांव की चुनावी चौपाल पर आ गए हैं. मंच सज गया है. फूल मालाओं से स्वागत होता है. शिवपाल बैठे हैं, कुछ लोग आकर पांव छूते हैं. अब उऩके संबोधन का समय है. कहते हैं, बड़े दिनों से इधर आना नहीं हो सका था, इसलिए मिलने चले आए हैं.

Advertisement
Advertisement