भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के समय भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच पश्चिमी सीमा पर बसन्तर का युद्ध लड़ा गया एक महत्त्वपूर्ण युद्ध था. यह युद्ध बसन्तर नदी के क्षेत्र में हुआ था जो पाकिस्तान में है. इस भयंकर युद्ध में भारतीय सैनिक विजयी हुए थे. यह एक ऐसा युद्ध था जिसमें कई सूरमाओं ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए. लेकिन दुश्मन के सामने घुटने नहीं टेके थे. इस पर देखें वंदे मातरम.
The Battle of Basantar was one of the vital battles fought as part of the Bangladesh liberation war in the western sector of India. The Indian troops won a hard-fought battle that secured this area in the Punjab/Jammu sector. Watch a tale of Basantar battle.