scorecardresearch
 
Advertisement

ऊंचे पहाड़ों पर कैसे दुश्मन को हराती है भारतीय सेना, देखें HAWS की ट्रेनिंग

ऊंचे पहाड़ों पर कैसे दुश्मन को हराती है भारतीय सेना, देखें HAWS की ट्रेनिंग

भारतीय सेना हर तरह के पहाड़ी युद्ध में फतह हासिल कर सकती है. ये बात चीन की रिपोर्ट में कही गई है. देश में आर्मी का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल है, पूरे देश की बटालियन के जवान यहां ट्रेनिंग लेने आते हैं, इस ट्रेनिंग में सिखाया जाता है. कैसे बर्फ पर चलना है, और कैसे बर्फीले तूफानों का सामना करना है और कैसे बर्फबारी के बीच होने वाली घुसपैठ पर भी ध्यान रखना है. और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों, चट्टानों में दुश्मन से लड़ कर फतह हासिल करनी है. हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल यानि HAWS में ट्रेनिंग लेकर अलग अलग सैनिक अपनी रेजिमेंट को ट्रेन्ड करते हैं. सैनिक ऐसे रास्तों से दुश्मन तक पहुंचते हैं. जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इस पर देखें वंदे मातरम का ये खास एपिसोड.

Advertisement
Advertisement