भारतीय सेना हर तरह के पहाड़ी युद्ध में फतह हासिल कर सकती है. ये बात चीन की रिपोर्ट में कही गई है. देश में आर्मी का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल है, पूरे देश की बटालियन के जवान यहां ट्रेनिंग लेने आते हैं, इस ट्रेनिंग में सिखाया जाता है. कैसे बर्फ पर चलना है, और कैसे बर्फीले तूफानों का सामना करना है और कैसे बर्फबारी के बीच होने वाली घुसपैठ पर भी ध्यान रखना है. और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों, चट्टानों में दुश्मन से लड़ कर फतह हासिल करनी है. हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल यानि HAWS में ट्रेनिंग लेकर अलग अलग सैनिक अपनी रेजिमेंट को ट्रेन्ड करते हैं. सैनिक ऐसे रास्तों से दुश्मन तक पहुंचते हैं. जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इस पर देखें वंदे मातरम का ये खास एपिसोड.