कारगिल में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारतीय सेना देश की रक्षा करती है. 1999 में सबसे ऊंचे रण क्षेत्र में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. माइनस तापमान में आर्मी के शूरवीर डटे रहते हैं ताकि देशवासी सुरक्षित रह सकें और दुश्मन की मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. कारगिल की चोटियों से देखें स्पेशल शो 'वंदे मातरम'.