1947 में जब पाकिस्तान की भारत के साथ पहली लड़ाई की शुरूआत हुई तो वो युद्ध लगभग डेढ़ साल तक चला. 1965 महीने में जब युद्ध हुआ तो 7 महीने तक चला था. 1999 में जब करगिल में हुआ तो लगभग तीन महीना चला. लेकिन, 1971 का युद्ध केवल 13 दिन में खत्म हो गया. यूं तो हर युद्ध में पाकिस्तान को पटखनी दी गई थी. लेकिन, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए गए. पूर्वी पाकिस्तान के जनता को न्याय मिला था. पाकिस्तान को कभी न भूल पाने वाला सबक भारत ने दिया था. दरअसल, जब कोई युद्ध इतना निर्णायक होता है तो उसके पीछे कुछ ऐतिहासिक निर्णय होते हैं. इस वीडियो में देखें ऐसे ही लड़ाई की कहानी. देखें वीडियो.
The Indo-Pakistani war of 1971 started on December 3 in the year 1971 and lasted for 13 days, after which, Pakistan surrendered to India. The conflict was a result of the Bangladesh Liberation war. 93,000 Pakistani troops surrendered to the joined forces of the Indian Army. Watch the video to know more.