एयरलिफ्ट में वायुसेना के पायलट्स को अभूतपूर्व महारथ हासिल है. पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में वायुसेना ने एंटी टेरर ऑपरेशन किया. फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने अद्भुत पराक्रम दिखाया. युद्ध की परिस्थितियों में वायुसेना के फाइटर पायलट्स रोज अभ्यास करते हैं. जिस तरह से थलसेना में एक टुकड़ी होती है, वैसे ही वायुसेना में स्क्वॉड्रन होता है. एक स्क्वॉड्रन में एक ही तरह के लड़ाकू विमानों को रखा जाता है. देखें वंदे मातरम का ये खास एपिसोड.