वंदे मातरम के इस एपिसोड में देखें भारत के सैन्य इतिहास के महावीर जाट योद्धाओं की वीरता की गाथा. जाट रेजिमेंट का उद्घोष होता है जय भगवान, जय बलवान. 1965 में डोगरई की लड़ाई जाट रेजिमेंट की सबसे यादगार लड़ाई मानी जाती है. 1965 में पाकिस्तान बार बार गुजरात और कश्मीर में घुसपैठ कर रहा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान को बार बार चेतावनी दी. 6 सितंबर को भारतीय सेना ने लाहौर की तरफ कूच कर दिया. जाट रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को पाकिस्तान के डोगरई पर कब्जे की जिम्मेदारी दी गई. देखें वीडियो.