वंदे मातरम के इस एपिसोड में देखें सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन की हैरतंगेज़ कहानी. साहस और वीरता के दम पर असंभव को संभव बनाने की अद्भुत कहानी. सारागढ़ी के मैदान में सिख लड़ाकों के शौर्य की वो कहानी जो दुनिया के इतिहास की इकलौती मिसाल है. वीरता की ये कहानी है 1897 में लड़े गए सारागढ़ी युद्ध की. अफगानिस्तान में लॉकहार्ट और गुलिस्तान किलों के बीच थी पोस्ट सारागढ़ी. सारागढ़ी पोस्ट छोटी थी, लिहाजा यहां सिर्फ 21 सिख सैनिक तैनात थे. देखें वीरता की ये कहानी.