पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यूनाइटेड नेशन में भी जाकर आतंकवाद की पैरोकरी करने से बाज नहीं आते. इमरान खान युद्ध की धमकी देते हैं. न्यूक्लियर वॉर की गीदड़ भभकी देते हैं. इसीलिए आज हम पाकिस्तान को एक एक कर वो सारे भूले हुए सबक याद दिलाएंगे. याद दिलाएंगे कि कब-कब पाक ने जंग शुरू की और भारत ने उसका अंत किया वो भी अपनी जीत के साथ. देखिए वंदे मातरम.