सबसे शक्तिशाली कौन है, वो जिसके पास हथियार हैं या हथियार चलाने का हुनर. जीत किसकी होती है, वो जो मौका देखते आक्रमण कर दे या उसकी जो शक्ति का भी शांति के लिए ही प्रयोग करता है, उसी की होती है जयजयकार. उसी की सबसे ताकतवर है ललकार. इनके नाम में ही है विजय की हुंकार. भारत की किसी सीमा पर इस वक्त युद्ध नहीं चल रहा लेकिन इस संकट काल को युद्ध काल न कहे तो क्या कहें. पर देश सर्तक है, सजग है. ये भारत का दृढ़ आत्मविश्वास है. ये हमारे अटल संघर्ष का स्वाभिमान है. अपनी धरती का इंच भर भी न छोड़ने का अडिग निर्णय है. देखिए आजतक की खास पेशकश वंदे मातरम्.