ताकत हथियार में होती है या हाथों में, उपकरण ज्यादा शक्तिशाली होते हैं या इंसान? जिस गरजना को सुनकर कांप उठता है दुश्मन, थर्रा जाती है धरती, जिनकी कूच के साथ ही दुश्मन के हार की कहानी लिख दी जाती है. उन मजबूत हथियारों को संभालने वाले मजबूत कंधे, सेना के टैंक्स और आर्मर्ड कोर को सलाम. देखिए वंदे मातरम्.