आजतक के इस खास प्रोगाम वंदे मातरम् में हम अपाको दिखाएंगे रगों में दौड़ता लहू जमाने देने वाले हैरतंगेज़ ऑपरेशन की कहानी, सीधे इस ऑपरेशन के जांबाज़ हीरो की जुबानी. इस वीडियो में हम आपको पुलवामा में हुए ऑपरेशन लेथपुरा की पूरी शौर्यगाथा दिखाएंगे. कैसे CRPF के जाबांजो ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया और इस दौरान उन्हें किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा. वंदेमातरम में देखिए इस ऑपरेशन की पूरी शौर्यगाथा.