लाखों दिलों पर अपनी आवाज़ के जादू से राज करने वाली सुरों की मल्लिका आशा भोंसले खुद ग़मग़ीन हैं. उनका खुद का गला रुंधा हुआ है और उनकी आंखें नम हैं. उनके घर में मातम पसरा है और मौत के इस सन्नाटे में कुछ सुनाई दे रही हैं तो वो हैं भरे गले से निकलती सिसकियां. हमेशा दूसरों को खुशियां बांटने वाली आशा ताई के चेहरे पर दर्द का सैलाब है. आशा ताई की बड़ी बेटी वर्षा भोंसले ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.