तारीख गवाह है कि दुनिया में जब-जब हुक्मरानें बहरी हुईं हैं, बगावत की आवाज ने उन्हें नींद से जगाया है और जो नहीं जागे उन्हें तख्त से उतार कर तख्तापलट कर दिया है. सिर्फ ढाई साल के अंदर मिस्र की आवाम ने देश की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे शख्स को कुछ ऐसे जगाया कि नींद खुली, तो सलाखों के पीछे जाकर.