गुड़गांव के चीफ ज्यूडियशयल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि के कत्ल की गुत्थी तीन गोली और दो राज में उलझ कर रह गई है. अब इसी राज को जानने के लिए आखिरकार गुड़गांव पुलिस ने गीतांजलि के घरवालों की शिकायत के बाद सीजेएम साहब के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है.