कैमरे ने क्रांति ला दी है. जुर्म से लेकर जंग के मौदान तक अब जो कुछ होता है कैमरा वो हम सबकी आंखों के सामने रख देता है. पिछले दो दिन से इजराइल फिलिस्तीन के कुछ ठिकानों पर खास कर गाज़ा इलाके में आसमान से बम बरसा रहा है. वो सारे बम कैमरे में कैद हो -हो कर ज़मीन पर गिर रहे हैं. इजराइल के इस आसमानी हमले की तस्वीर आप लाइव तो देखेंगे. साथ ही आज आपको इसी वारदात में आतंक के खिलाफ इजराइल का सबसे बड़ा ऑपरेशन भी दिखाएंगे. देखिए वारदात.