दस ऐसे लोग हैं जो या तो एक साल के अंदर यानी 26 जनवरी 2011 तक मर जाएंगे या फिर 27 जनवरी 2011 से जेल में होंगे. उम्र कैद की सजा के बावजूद इन दस कैदियों को मौत की तारीख दे दी गई है. इनसे कहा गया है कि वो 365 दिनों के अंदर मर जाएं नहीं तो फिर जेल जाएं.