उत्तराखंड में सैलाब का कहर तो गुज़र गया, लेकिन कहर के बाद की टीस लोगों की जीने नहीं दे रही है. कभी अपने ख़ूबसूरत नज़ारों और तीर्थयात्राओं के लिए मशहूर इस सूबे में अब कुछ बचा है, तो वह है मौत, मलबा और मातम...सिसकते उत्तराखंड की तस्वीरें आपको चौंका देंगी.