अब तो लगता है कि इस देश की हर ईंट के नीचे से एक बलात्कारी बाबा का नाम निकलेगा. महीना खत्म होता नहीं कि कोई ना कोई नया बाबा बलात्कार की तोहमत लिए सामने आ जाता है. अब इसी कड़ी में दिल्ली के एक बाबा का नाम देश के बाकी बलात्कारी बाबाओं की जमात में शुमार हो चुका हैष इन नए बाबा का नाम है आशु भाई महाराज. दिल्ली में ज्योतिष और देसी इलाज की दुकान सजाए बैठे और टीवी पर आने वाले इन आशु भाई पर भी गैंगरेप और ब्लैकमेल का इल्ज़ाम लगा है. इधर इलज़ाम लगा उधर बाकी बाबाओं की तरह ये बाबा भी गायब. अब दिल्ली पुलिस इन्हें भी बड़े घर पहंचाने के लिए ढूंढ रही है. FIR filed against Ashu Bhai Maharaj An FIR has been registered against Ashu Bhai Guruji also hailed as Ashu Bhai Ji Maharaj and his son for allegedly raping a woman and her minor daughter.
An FIR has been registered against Ashu Bhai Guruji also hailed as Ashu Bhai Ji Maharaj and his son for allegedly raping a woman and her minor daughter.