वो एक सीरियल रेपिस्ट है ये तो पहले ही पता चल चुका था. लेकिन वो सीरियल रेपिस्ट होने के साथ-साथ साइको रेपिस्ट भी है, ये अब पता चला है. ऐसा कोई और नहीं बल्कि मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है. शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है कि कैब रेप कांड जैसी वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को अब भी अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. बल्कि वो तो ये कह रहा है कि लड़कियां उस पर मरती हैं, क्योंकि वो कामदेव है.
11th December Episode of Vaardaat