बात सिर्फ 13 दिन पुरानी है. आपको याद होगा मेरठ की एक दुल्हन ने अपने पति को राखी बांध कर उसे अपना भाई बना लिया था और बाकायदा कैमरे पर इसका एलान भी किया था. पर 13 दिन बाद अब फिर एक बार इस फेरे का एक नया फेर सामने आया है. दुल्हन ने अब भाई को अपना पति बना लिया है.