मौत की बाज़ी. यानी वो बाज़ी जिसमें जीत औऱ हार दोनों ही सूरत में मौत का सामना करना पड़ता है. बस चंद लम्हों के इस खेल में मिलता तो कुछ नहीं पर हां, घर का सब कुछ खो जाता है. ये वो खतरनाक बाज़ी है जिसमें जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ और सिर्फ सेकेंड का फासला होता है. ये खबर दिखाने से पहले हमारी गुजारिश है कि जो लोग इस खेल को खेलतें है वो हरगिज़ इसे ना खेल और ना ही किसी को खेलने दें. क्योंकि ज़िदगी... बहुत क़ीमती है.