16 दिसंबर दिल्ली गैंगरेप को दो साल पूरे हो गए हैं. लेकिन दोबारा ऐसी कोई घटना ना हो उसके लिए जितनी भी कस्में खाई गईं थीं, जितने भी वादे किए गए थे वे सब भुला दिए गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा अगर वादों को कोई भूला है तो वो है देश की पुलिस. पुलिस तो रेप के मामलों कानून से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आती.
After 16 December Delhi Gang rape Nothing has changed, Police still playing with Law