फिल्मी डकैत गब्बर के सिर पर कितना इनाम रखा था पुलिस ने. याद है आपको, 50 हजार रूपये और वो भी तब जब उसने अपनी आधी उम्र गुनाह में गुज़ारी तब. मगर आज हम जिस बदमाश से आपको रूबरू कराएंगे उसके सिर पर तो 19 साल की उम्र में ही, पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था. हालिया गुनाह सुनेंगे. ये बदमाश सरेआम एक लड़की के घर में घुसता है. घऱवालों को लहूलुहान करता है और उसे अग़वा कर ले जाता है. अंदाज़ा लगाइए उसके ख़ौफ़ का कि पुलिस को जगाने के लिए ख़ुद उप मुख़्यमंत्री को दख़ल देना पड़ा.