दोपहर का वक्त है. अभी-अभी स्कूल की छुट्टी हुई है. बच्चे घर को लौट रहे हैं. मगर अलग-अलग या अकेले नहीं, बल्कि एक साथ. बस कुछ देर पहले किसी ने गांव में एक कुत्ता देखा. खबर आग की तरह फैल गई. लोग इस खेत के इर्द-गिर्द जमा हो गए. लाठी-डंडे से लैस। पुलिस को भी खबर दी गई. सबने मिल कर कुत्तों को ढूंढना शुरू किय़ा. पर वो मिला नहीं. देखिए पूरा कार्यक्रम.