17 साल तक एक चेहरा धुएं के गुबार के पीछे छुपा रहा. 17 साल तक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से लेकर पूरी हिंदुस्तानी पुलिस धुएं के पीछे उसे तलाशती रही. पर हाथ आना तो दूर उसकी पूरी झलक तक कोई नहीं देख पाया. पर फिर भी पुलिस उसके पीछे लगी रही. सिर्फ इस उम्मीद में कि एक दिन धुआं छंटेगा और अपने पूरे चेहरे के साथ वो उनके शिकंजे मे होगा. तो पेश है हिंदुस्तानी पुलिस के इतिहास में तफ्तीश का एक ऐसा नायब केस जिसके बारे में आपने अब तक नहीं सुना होगा.