scorecardresearch
 
Advertisement

न‍िर्भया को इंसाफ से लेकर हाथरस कांड तक, ये रहीं 2020 की सबसे बड़ी वारदात

न‍िर्भया को इंसाफ से लेकर हाथरस कांड तक, ये रहीं 2020 की सबसे बड़ी वारदात

क्या सिर्फ़ कोरोना ही है, जिसने 2020 पर ग्रहण लगाया? या अपना असर दिखाया? शायद नहीं. क्योंकि जुर्म की दुनिया में साल 2020 में ऐसी-ऐसी वारदातें हुई, जिसे लोग सालों तक याद रखेंगे. अपने देश की बात करें तो जुर्म ने किसी ने किसी रूप में पहली तारीख से ही इंसानी ज़िंदगी पर पंजे मारने शुरू कर दिए थे. मार्च आते-आते शायद हाल के सालों के सबसे बड़े जुर्म यानी के निर्भया का इंसाफ़ हो गया. इसी तरह सुशांत सिंह राजपूत की मौत, बॉलीवुड ड्रग्स केस, दिशा सालियान केस, कानपुर का विकास दुबे कांड, हाथरस गैंगरेप कांड, दिल्ली में दंगे जैसी वारदात की 2020 में रही गूंज.

From feared gangster Vikas Dubey meeting his end to the Hathras gangrape case that shook the nation's conscience and the Tuticorin custodial killings that raised crucial questions about India's law and order system, here are the biggest crime stories of 2020.

Advertisement
Advertisement