जुर्म की दुनिया में अपने हाथ आजमाने वाले मर्दों की कमी नहीं है. मगर जब नाजुक कलाइयां ही बंदूक थाम लें तो सबका चौंकना लाजमी है. यकीन मानिये हम जिस लेडी डॉन की बात कर रहे हैं उसकी यही खासियत है. गोली चलाने से लेकर वसूली और ज़मीन पर कब्जा करने तक. हर काम इन्हीं नाजुक कलाइयों के सुपुर्द है.